राजस्थानी वेशभूषा में महिलाओं ने गणगौर सवारी के दौरान किया जमकर नृत्य

By :  vijay
Update: 2025-03-31 13:54 GMT
राजस्थानी वेशभूषा में महिलाओं ने गणगौर सवारी के दौरान किया जमकर नृत्य
  • whatsapp icon

रायपुर किशन खटीक//, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणगौर की सवारी प्रोफेसर डॉक्टर नाथूलाल सेन छात्रावास से पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ होकर खेल मैदान के निकट होते हुए गंगापुर रायपुर रोड से बस स्टैंड पहुंची। बस स्टैंड से पंचायत समिति क्वार्टर्स होते हुए सेन समाज भवन पहुंची जहां महा आरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ । मार्ग में उत्साह के साथ सपरिवार लोगों ने गणगौर के दर्शन किए। गणगौर सवारी के साथ सैकड़ो महिलाएं नाचती गाती गणगौर के गीत गुनगुनाती हुई चल रही थी । गणगौर की सवारी के दौरान रमा-शिवनारायण सेन, राधा-मुकेश सेन, कमला रोशन लाल सेन, प्रज्ञा प्रियदर्शनी-पवन सेन, चंदा प्रदीप वैष्णव सहित कई महिलाएं राजस्थानी पोशाक में सज धज कर चल रही थी।

Tags:    

Similar News