चैत्र नवरात्रि पर चामुंडा माता मंदिर में हुई घट स्थापना

By :  vijay
Update: 2025-03-31 13:29 GMT
चैत्र नवरात्रि पर चामुंडा माता मंदिर में हुई घट स्थापना
  • whatsapp icon

पुर उपनगर पुर मैं सब्जी मंडी के समीप प्राचीनतम खेड़ाखूंट शक्तिपीठ श्री चामुंडा माताजी मंदिर परिसर में आज चैत्र नवरात्रि के अवसर पर सैकड़ो वर्षों से चली आ रही परंपरा के अंतर्गत सभी ग्राम वासियों की खुशहाली व मंगलकामनाओं व स्वास्थ्य लाभ की मनौतियों के साथ ही माता जी के दरबार में नवरात्रि घट स्थापना की गई मंदिर परिसर में घी एवं तेल के अखंड दीप प्रज्वलित किए गए एवं माता जी के जवारे व घट स्थापना पंडित अखिलेश दूत के द्वारा अभिजीत मुहूर्त पर की गई इस अवसर पर मंदिर पर ध्वजा फहराने के साथ ही पूजा पाठ सहित सभी कार्यक्रमों की पुजारी प्रेम प्रकाश दूत गोपाल एवं ऋतिक दूत शर्मा के सानिध्य मे चैत्र नवरात्रि कार्यक्रम की शुरुआत हुई

इस अवसर पर मंदिर परिसर में

श्री चामुंडा माता अन्नपूर्णा माता महिषासुर मर्दिनी लक्ष्मी माता एवं भेरुजी हनुमान जी शिवजी खडेश्वर गणेशजी एवं कार्तिकेय भगवान के भव्य श्रृंगार किया गया मंदिर परिसर में विद्युत लाइटिंग सजावट एवं

महाआरती हुई एवं नव वर्ष का नीमपंच सामग्री मिश्रित प्रसाद का वितरण हुआ इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित रहे | 

Tags:    

Similar News