
भीलवाड़ा | श्री नामदेव समाज सेवा समिति (मेवाड़ महासभा), मुख्यालय भीलवाड़ा के तत्वावधान में सिंदरी के बालाजी,सांगानेर में राजस्थान दिवस, होली,गणगौर और नववर्ष महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
*यह जानकारी देते हुए महासभा के महामंत्री कृष्ण कुमार बुला ने बताया कि इस आयोजन के मुख्य अतिथि भारत पेट्रो केमिकल लिमिटेड असम के सेवानिवृत्त निदेशक ओमप्रकाश छापरवाल (कोलकाता),श्री विठ्ठलेश्वर नामदेव सेवा संस्थान मातृकुण्डिया के संरक्षक इंदरमल रूणवाल(सावा) थे,अध्यक्ष प्रथम गोवर्धन तोलम्बिया(झुपड़िया),अध्यक्ष द्वितीय एडवोकेट भगवतीलाल सर्वा (सहाड़ा) के अति विशिष्ट आतिथ्य में एवं राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा,नगर विकास न्यास के नगर नियोजक धनेश रूणवाल(अजमेर),परिवहन निरीक्षक लवलेश सर्वा(हुरड़ा),Acto अनुपम सर्वा(देवली) विशिष्ट अतिथि थे।*
*महोत्सव का शुभारंभ सुबह पक्षियों को पांच तरह के अन्न के दाने कबूतर खाने में डाले गये,तत्पश्चात सिदंरी के बालाजी पर सभी आगंतुकों का रोली तिलक एवं नीम,मिश्री और काली मिर्च का प्रसाद देकर कर नववर्ष की बधाई दे स्वागत किया गया। सर्व प्रथम सुबह 11:30 आम बैठक आयोजित की गई जिसमें महासभा के निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटा कर सक्रिय सदस्यों को पदाधिकारी बनाने का निर्णय लिया गया,साथ संविधान में संशोधन हेतु समिति भंवरलाल तोलम्बिया आगूंचा की अध्यक्षता में समिति बनाई गई।तत्पश्चात गणगौर, राजस्थान दिवस,नववर्ष स्नेह मिलन के उपलक्ष्य में भजनोत्सव के कार्यक्रम का भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष उदयलाल छापरवाल,क्षैत्रीय संगठन मंत्री गोविंद डीडवानिया एवं महामंत्री मंजूला बुलिया के सानिध्य मे किया गया।जिसमें भजन गायक पीयूष जैन और रवि नामदेव (भरनी टोंक) ने भजनों की मधुर प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। काव्य सत्र में कवि ओमप्रकाश "उज्जवल", कवियत्री संगीता "शारदे" और कवियत्री शीला "क्षितिजा" ने अपनी सृजनात्मक रचनाओं से समां बांधा।मेवाड़ महासभा द्वारा श्री विठ्ठलेश्वर नामदेव सेवा संस्थान मातृकुण्डिया की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत मेवाड़ी पगड़ी,विठ्ठल नामदेव जी ऊपर्णा एवं सामाजिक पत्रिका से किया गया, जिसमें सुशील छापरवाल (आरणी),सुरेन्द्र बुला (शाहपुरा), अनिल कीजड़ा (गिलूंड़),प्रदीप लुडंर (काछोला), युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री अजय कीजड़ा का विशेष सहयोग रहा।इस महोत्सव में प्रकाश सर्वा (सहाड़ा) ने नामदेव समाज की उन्नति,विकास एवं सशक्तिकरण हेतु प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किये,चन्द्र शेखर शर्मा समाज को हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया, महामंत्री कृष्ण कुमार बुला समाज की एक जुड़ता हेतु कन्धे से कन्धा मिला कर काम करने प्रेरित किया।*
*इस महोत्सव में महासभा अध्यक्ष बालमुकुंद तोलम्बिया, उपाध्यक्ष गोपाल गोठवाल (उदयपुर), वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवलाल तोलम्बिया (आगूचा), महामंत्री एवं सम्पादक कृष्ण कुमार बुला, संगठन मंत्री सुरेंद्र बुला (शाहपुरा), सह महामंत्री कैलाश पीला (सेवा निवृत्त तहसीलदार),कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद बुलिया, सचिव एवं सोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप लुंडर, सहकोषाध्यक्ष सुशील छापरवाल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनिल कीजड़ा,भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष उदयलाल छापरवाल,विधि मंत्री अमित बुला, सागांनेर प्रभारी कैलाश छापरवाल,गोपाल सर्वा,अमित बुला,रामनारायण तोलम्बिया, ललित हरगण,बृजेंद्र डीडवानिया, ओमप्रकाश छापरवाल (आगूंचा), सतीश बिश्नोई (पुर),सोशल मीडिया प्रमोटर गजानंद बोहरा, राधाकिशन कीजड़ा, विट्ठलेश्वर नामदेव दर्जी समाज सेवा संस्थान,आम चोखला, मेवाड़ क्षेत्र की कार्यकारिणी से रामचंद्र भाटिया (पोटला), जगदीश फलोदिया (कारोई), ओमप्रकाश लुहाडिया (निम्बाहेड़ा),नारायण नईवाल (आमली), प्रहलाद गोठवाल (रेलमगरा),भेरूलाल गोठवाल (कोटड़ी), चाँदमल ऊँटवाल (आरणी),पंकज गोठवाल (हथियाना), नरेन्द्र गोठवाल (कारुंड़ा), रतनलाल तोलम्बिया, महिला प्रकोष्ठ संरक्षक रतन देवी तोलम्बिया, गंगा देवी बुलिया, गीता देवी लुंडर एवं सन्तोष कीजड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश बुला, महामंत्री मंजुला बुलिया, कोषाध्यक्ष राजकुमारी बड़ीवाल, साहित्य एवं सांस्कृतिक मंत्री डिम्पल छापरवाल, सहशिक्षा मंत्री संगीता लुंडर, संगठन मंत्री शीला लुंडर, रेखा छापरवाल सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे।
*महोत्सव का सफल संचालन समाज के एकता, संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।*