सीतारामजी की बावड़ी पर रामचरितमानस के दूसरे दिन 119 दोहों का पाठ किया
By : vijay
Update: 2025-03-31 14:13 GMT

भीलवाड़ा, । श्री सीताराम रामायण मंडल, सीताराम की बावड़ी की ओर से चैत्र नवरात्रि पर जारी रामचरितमानस नवाह्न पारायण के दूसरे दिन 119 दोहों का पठन किया गया। व्यास पीठ पर रामायणी अनिलबिड़ला विराजमान है। पाठ समाप्ति पर प्रतिदिन प्रश्नोतरी कार्यक्रम अयोजित किया जाता है, जिसमें पाठ के दौरान आने वाले वृतांत में से प्रश्न पूछे जाते हैं तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले साधकों को पुरुस्कृत भी किया जाता है। कल के पाठ मे से विजेताओं का ड्रा निकाला गया जिसमें मंजू सोमानी प्रथम तथा नर्बदा शर्मा द्वितीय रहे। पाठ प्रतिदिन प्रातः 7:30 बजे से 10:30 बजे तक जारी है। पाठ के अंत में प्रतिदिन आरती व प्रसाद वितरण किया जाता हैं।