ग्रीनवैली कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

Update: 2025-03-27 11:16 GMT
ग्रीनवैली कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा।  ग्रीनवैली कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन पांसल रोड़ भीलवाड़ा में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के निदेशक श्री जी.वी. भाटिया के निर्देशन में हुआ। प्रथम दिवस प्राचार्य डॉ माला पानेरी के द्वारा खेल की विधिवत घोषणा कराई गई जिसके पश्चात दो सदनों के बीच वॉलीबॉल (पुरुष वर्ग) तथा थ्रो बॉल महिला वर्ग के लीग मैच खिलाये गये। इसके बाद 100 मीटर रेस ( पुरुष वर्ग) में राजगिरी सिंह प्रथम , युवराज सिंह द्वितीय,राजसिंह भाटी तृतीय तथा (महिला वर्ग में) रीना मीणा प्रथम,सपना शर्मा द्वितीय, प्रियंका गाडरी तृतीय रही।इसी तरह चम्मच रेस (महिला वर्ग )में सविता तापड़िया प्रथम,रीना मीणा द्वितीय तथा कविता सैनी तृतीय रही।सभी खेलों में प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। खेलों के पश्चात प्राचार्य के द्वारा विजेताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। खेल प्रभारी शैलेष माली रहे जिसमें मीनाक्षी मीणा,प्रीती अरोड़ा, शीला टेलर, शशि जैन, श्वेता भाल,तृप्ति जैन ने सहयोग दिया।

Tags:    

Similar News