राजस्थान दिवस पर घूमर 2025 का भव्य आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-03-31 05:54 GMT
राजस्थान दिवस पर घूमर 2025 का भव्य आयोजन
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा कार्यालय प्रति कोहिनूर सेवा समिति के तत्वावधान में राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर सेठ गजाधर मानसिंह का धर्मशाला  किया गया। समिति संयोजक कवि रामनिवास रोनी राज ने बताया कि शुभारंभ राजेंद्र सिंह देश प्रेमी की सरस्वती वंदना से हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति चीफ इंजीनियर एस. एस.गंभीर थे। अध्यक्षता ओम प्रकाश सेन (डायरेक्टर ओम कंस्ट्रक्शन)ने की तथा विशिष्ट अतिथि समाज सेवक कैलाश लड्डढाथे। इस अवसर पर नन्ही बालिकाओं की बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुतियों से समूचा सभागार तालिया की गड़गड़ाहट से झूम उठा। रिद्धिमा सोलंकी व प्राची सोलंकी ने "मैंने पायल है खनकाई अब तू आजा ओ हरजाई"नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया.

कुमारी दिव्या जैन ने.. केसरिया बनडा ओ थारी सूरत प्यारी लागे...

प्रस्तुत कर खूब तालिया बटोरी .अर्पिता खोईवाल व अंजलि खोईवाल ने. गौरी थोड़ा हलवे हलवे चालो कहीं मौच नहीं लग जाए।।। प्रस्तुत कर खूब वाह वाह लूटी।।हंसा नागोरी व रेखा सोलंकी ने "ओ म्हारी घूमर छे नखराली ये माय, घूमर रमवा में जासि्या ... प्रस्तुत किया। उपनगरपुर से आए प्रसिद्ध गीतकार गोपाल टेलर ने* रंग रंगीलो म्हारो राजस्थान आन-बान रो प्यारो राजस्थान* पढकर कार्यक्रम को परवान चढ़ाया। कवि श्याम सुंदर तिवारी, मनोहर कुमावत व जयप्रकाश खोईवाल ने राजस्थान के परिवेश पर काव्या पाठ किया। उपाध्यक्ष रमेश चौहान ने.. बड़ी लंबी जुदाई, चार दिनों का प्यार ओ रब्बा... गीत प्रस्तुत किया।इस अवसर पर संरक्षक छीतर मल लड्ढा, बैंक प्रबंधक विनोद कुमार बंसल, सलाहकार सत्यनारायण जोशी,शहर अध्यक्ष डॉक्टर डॉ.उषा अग्रवाल, शहर अध्यक्ष अनीता पहाड़िया। जिला प्रवक्ता राजेश पाटनी, संगठन मंत्री सुरेश नागोरी, दिनेश छिपा, लायंस क्लब शक्ति कीअनिता आर्य, सुलक्षणा शर्मा उपस्थित थे कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन कवि रामनिवास रोनी राज ने किया अंत में शहर अध्यक्ष रामचंद्र मूंदड़ा ने सभी का आभार प्रकट किया

Tags:    

Similar News