लाइन स्पार्किंग से खेत पर लगी आग,आधा बीघा कटी गेंहू की फसल राख

Update: 2025-03-31 07:01 GMT
लाइन स्पार्किंग से खेत पर लगी आग,आधा बीघा कटी गेंहू की फसल राख
  • whatsapp icon

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) कस्बे निकटवर्ती रेड़वास गांव में रविवार दोपहर बाद एक खेत में हाईटेंशन लाइन स्पार्किंग से उछली चिंगारी खेत पर कटी फसल पर पड़ने से आग लग गई । आग की सूचना पुलिस चौकी सवाईपुर व दमकल विभाग को दी, ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पंहुची । कांस्टेबल रजनीश कुमार व संदीप कुमार अनुसार रेड़वास ग्राम पंचायत के भीलों का झोपड़ा के पास भैरू नन्दा कुम्हार के खेत से गुजर रही हाई टेंशन लाइन स्पार्किंग से उछली चिंगारी से खेत पर कटी फसल में आग लग गई । आग विकराल रूप धारण करती उससे पूर्व ही फसल की कटाई कर रहे किसान परिवार का ध्यान पड़ने से उठती लपेट की ओर भाग कर देखकर परिजनों को सूचना दी, मौके पर पंहुचे लोगों ने पुलिस व दमकल को सूचना दी । सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पंहुची । वही दमकल भी मौके पर जाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन कठिन डगर से आग तक पंहुचने में कामयाब नही हुई । दमकल मौके पर नही पंहुचते देख ग्रामीणों ने मोटर पंप, अन्य संसाधनों से आग पर काबू पाया । किसान व ग्रामीणों की सूझबूझ से पास ही खड़ी कई हेक्टर गेहूं की फसल जलने से बची ।

Tags:    

Similar News