गंगापुर में भारतीय नव वर्ष पर विशाल शोभा यात्रा निकाली

By :  vijay
Update: 2025-03-31 06:00 GMT
गंगापुर में भारतीय नव वर्ष पर विशाल शोभा यात्रा निकाली
  • whatsapp icon

गंगापुर | भारतीय नव वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर सकल हिंदू समाज के तत्वाधान में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें भारत विकास परिषद ,विहंगम योग संस्थान, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल,आलोक विद्या मंदिर ,आदर्श विद्या मंदिर ,टैगोर संस्थान पोटला,सारथी सेवा संस्थान ,महावीर जीव दया संस्थान ,गायत्री परिवार ,रामायण मंडल ,बजरंग कीर्तन मंडल, गौतम सेवा संस्थान, सालवी समाज सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नव वर्ष समारोह पूर्वक मनाया। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर गंगापुर नगर के प्रमुख स्थानो पर रंगोली बनाई गई। जिसमें आलोक विद्या मंदिर द्वारा पंच तीर्थ बालाजी के यहां पर बनाई आकर्षक राम दरबार की रंगोली की सराहना की गई। साथ ही भूत बावजी मंदिर प्रांगण में देशभक्ति गीत का आयोजन और भारत माता की महा आरती की गई। सुबह सूर्योदय से पूर्व मंगरी परिसर में ढोल नगाड़े शंख बजाकर भव्य आतिशबाजी की गई। पंच तीर्थ बालाजी से विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ जिसमें आलोक स्कूल द्वारा स्वामी विवेकानंद, महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज ,झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ,भगत सिंह आदि महापुरुषों की जीवंत झांकियां बनाई। शोभायात्रा में आम लोगों को तिलक लगाकर नीम ,मिश्री,काली मिर्च का प्रसाद वितरण कर नव वर्ष की बधाइयां दी गई । जगह-जगह पुष्प वर्षा और भारत माता की जय कारों से शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा का समापन विजय स्पोर्ट्स क्लब में किया गया। जहां पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह शंकर लाल माली ने उपस्थित जन समुदाय को संगठित रहने का मंत्र बताते हुए कहां की हिंदू समाज संगठित रहेगा तभी देश उन्नति की ओर अग्रसर हो पाएगा । इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष जगदीश झवर ,घनश्याम राठौर ,संदीप बाल्दी, कैलाश पारीक, अभिषेक अग्रवाल ,तुषार अग्रवाल,संजय रुइया, अरविन्द जाट,शोभा लाल जीनगर, लादू लाल जागेटिया, सुरेश सिंघवी, राजेश रांका, चमन लोसर,पवन लोहिया ,विद्या प्रसाद जोशी, नंदकिशोर तेली, जीवन सिंह, गोपाल दाधीच, अमित तिवारी, पुष्पराज प्रजापत,अभिषेक मंडोवरा,सुनील तिवारी सहित अनेक अनेक महिलाएं और कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे। शोभायात्रा में थाना अधिकारी लीलाधर मालवीय और चौकी प्रभारी कैलाश प्रजापत द्वारा व्यवस्था चाक चौबंद रही।

Tags:    

Similar News