राव समाज की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया फागोत्सव

By :  vijay
Update: 2025-03-31 06:30 GMT
राव समाज की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया फागोत्सव
  • whatsapp icon


भीलवाड़ा लकी शर्मा भीलवाड़ा शहर के शास्त्री नगर में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में राव समाज की महिला संगठन ने बड़े ही धूमधाम के साथ फाग महोत्सव मनाया

यह कार्यक्रम राव महिला मंडल के सानिध्य में आयोजित किया गया रिंकू राव व संजना राव ने जानकारी देते हए कहा की आयोजन में भीलवाड़ा, उदयपुर, चितौड़गढ़,कपासन,मावली,जयपुर, राजसमंद सहित अन्य स्थानों से महिलाओं ने आयोजन में भाग लिया। इस दौरान भजन गायक शिला कंवर के फाग के भजनों की प्रस्तुति दी, महिलाओं ने चेयर रेस, चम्मच रेस जैसी कई अलग अलग तरह की प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्रतियोगिता में विजय रही महिलाओं को पुरुस्कार से स्मानित किया। महिलाओं ने एक दुसरे को नववर्ष ओर नवरात्रा की हार्दिक बधाई दी इस दौरान समाज की कई महिलाएं मौजूद रही।

Tags:    

Similar News