पक्षियों को दाना पानी देना पुण्य कार्य – जैन

By :  vijay
Update: 2025-03-27 09:40 GMT
पक्षियों को दाना पानी देना पुण्य कार्य – जैन
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। जिला एवं सेशन न्यायाधीश भीलवाड़ा अभय जैन ने पीपुल फॉर एनिमल्स संस्था द्वारा गर्मी में पक्षियों की भूख प्यास शांत करने के उद्देश्य को लेकर मुखर्जी पार्क में पेड़ पर परिण्डे बांधकर दाना पानी डालते हुए मौजूद लोगों को मुख्य अतिथि के रूप में निशुल्क परिण्डे वितरित किये। न्यायाधीश जैन ने मौजूद लोगों को कहा कि गर्मियों में पक्षियों को दाना पानी डालना पुनीत कार्य है । पीएफए संगठन की सराहना करते हुए विशिष्टअतिथि  परिणीतू जैन, न्यायाधीश  शालिनी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एडीजे विशाल भार्गव एवं मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट नगेंद्र सिंह ने कहा कि संस्था पर्यावरण व वन्य जीव संरक्षण के लिए पुनीत कार्य कर रही है। उन्होंने पक्षियों को दाना पानी देना पुण्य कार्य बताते हुए सभी को पक्षियों के लिए परिंडे बांधने की बात कही। संस्था के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि भीलवाड़ा में 4100 परिंडों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। परिण्डे संस्था के गुमान सिंह पीपाड़ा, नवरत्न बम्ब, मुकेश अजमेरा, सुरेश सुराना, रामनिवास लड्ढा से निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। निशा जैन, टीना बाफना, मंजू पालीवाल, सुनीता मेहता, चंदा सोनी, मंजू पंचोली, मनोहर अजमेरा, मनोज व्यास सहित अनेक लोगों ने परिंडे प्राप्त कर दाना पानी डालने की जिम्मेदारी ली। जाजू ने बताया कि पिछले 21 वर्षों से अनवरत परिंडे का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। पी एफ ए द्वारा प्रदेश के जयपुर, टोंक, सिरोही, बांसवाड़ा, जोधपुर, बूंदी सहित 18 जिलों में 41 हजार परिंडों का निशुल्क वितरण किया जाएगा।

Tags:    

Similar News