मोड़ का निंबाहेड़ा मेंं ग्रामीणों ने किया हॉस्पिटल का उद्घाटन

मोड़ का निंबाहेड़ा ( सुरेश चंद्र मेघवंशी)। आसींद क्षेत्र के मोड़ का निंबाहेड़ा ग्राम पंचायत में बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनीतिक पार्टीयो की खींचतान के चलते 15 महीने से उद्घाटन का इंतजार कर रहा था । कई महीनो से उद्घाटन का इंतजार कर रहे ग्रामीणों का सब्र गुरुवार को टूट गया । गुरुवार को ग्रामीणों ने एकत्रित होकर पूजा अर्चना करते हुए अस्पताल का अपने ही स्तर पर उद्घाटन कर दिया ।
डीएमएफटी फंड से 2 करोड रुपए की लागत से बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन में देरी होने के चलते यह असामाजिक तत्वों एवं शराबियों का अड्डा बन गया था । कई लोग शराब की बोतलें फेंक रहे थे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दीवार पर अश्लील चित्र भी बना रहे थे । हॉस्पिटल का निर्माण कार्य दिसंबर 2022 में हुआ जो अक्टूबर 2023 को कार्य संपन्न हो गया था , पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में बने इस अस्पताल को उद्घाटन के लिए भाजपा के नेताओं ने अपने स्तर पर प्रयास किए थे । राजनीतिक खींचतान के चलते इस क्षेत्र की करीब 20 हजार की आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही थी, और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अति आवश्यक है वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आगे लाखों रुपए के पौधे लगाए थे लेकिन देखरेख एवं पानी नहीं मिलने से सभी पौधे नष्ट हो चुके हैं , करीब 1 साल से पंचायत के पास बने भवन में ही हॉस्पिटल संचालित हो रहा था । पुराने भवन में लाखों रुपए के उपकरण एवं दवाइयां खराब हो रही थी। हॉस्पिटल बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ गई थी, तो भाजपा के नेता इस अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए प्रयास करने लगे। जबकि अस्पताल का निर्माण कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा निर्माण किया गया था । इसी खींचतान के चलते सारा कार्य अटका हुआ था ।
वहीं बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर चेतेंद्र पुरी गोस्वामी ने आसींद के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर हॉस्टल को सुचारू रूप से चालू करने की दिशा निर्देश दिए । आदेश मिलते ही चिकित्सा विभाग द्वारा पुराने भवन में चल रहे अस्पताल के उपकरण एवं दवाइयां को नवीन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया । बुधवार को आदेश आने के बाद गुरुवार को ग्रामीणों ने फीता काटकर उद्घाटन कर दिया ।
इस मौके पर सरपंच पुत्र राजू माली सत्यनारायण खटीक , भंवर सिंह राठौड़,सोहन सिंह सोलंकी ,सुरेन्द्र सिंह राठौड़, मेवालाल खटीक, जगदीश भील , शिव लाल गर्ग, राजवीर सिंह, महावीर खटीक,शेरू मोहम्मद, भेरू सिंह राठौड़ सहित कई लोग मौजूद रहे।