
आकोला (रमेश चंद्र डाड)कस्बे में सोमवार को मुस्लिम भाइयों ने बनास नदी किनारे स्थित ईदगाह मैदान पर 8:30 बजे ईद की नमाज अदा की तथा एक दूसरे के गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी तथा अमन व भाईचारे का संदेश दिया। मौलवी साहब ने मोहम्मद साहब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।इसके बाद घरों में मीठी खीर, सेवईया बनाई तथा एक दूसरे का मुंह मीठा किया। हिंदू भाइयों ने भी मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी। इस मौके पर बडलियास थाना प्रभारी सहित पुलिस जाप्ता मौजूद था। क्षेत्र के श्रीपुरा व बडलियास में भी मुस्लिम भाइयों ने ईद का त्यौहार मनाया।