
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने सुभाष नगर थाने पहुंचकर निहार कडवा का दुपट्टा पहना कर सम्मान किया। कांस्टेबल निहार कड़वा द्वारा पल्सर एनएस 200 सीसी पीछे से आई मोटरसाईकिल बिना नम्बरी पर हेलमेट लगाया हुआ एक व्यक्ति तेज रफ्तार से निकला। जिसे देखने पर वह व्यक्ति अजमेर भीलवाडा व चितौड में लगातार हो रही चैन स्नेचिंग की वारदात करने वाले सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त फोटो व हुलिया से मिलता हुआ नजर आया जिस पर उक्त व्यक्ति का कानिस्टेबल तथा द्वारा अपनी मोटरसाइकिल से पीछा किया गया तो शंका होने पर उसने अपनी मोटरसाईकिल की स्पीड बढा दी। जिस पर कांस्टेबल निहार सिंह ने काफी धैर्य, साहस व सूझबूझ का परिचय देते हुए पीछा कर निहार सिंह द्वारा चोर को पकड़ कर गिरफ्तार किया।इस पर भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने सुभाष नगर थाने पहुंचकर निहार कडवा का दुपट्टा पहना कर सम्मान किया।