विद्युत निगम में निजीकरण रोकने के लिए मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन

आकोला ( रमेश चंद्र डाड) विद्युत निगम में निजीकरण रोकने के लिए बुधवार को कोटड़ी उपखंड मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम पर उपखंड अधिकारी को राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के माध्यम से निजीकरण रोकने के लिए निगम प्रशासन और सरकार को चेतावनी दी गयी है कि विद्युत निगमों में विभिन्न प्रकार से किए जा रहे निजीकरण को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए और स्थायी कर्मचारियों की भर्ती की जाए । इस मौके पर अरविंद कुमार शर्मा ,सावरमल जाट, सुरेश चंद्र गुर्जर ,आबिद हुसैन, रिंकू जाटव, राजेश जाट ,लोकेश शर्मा, महेंद्र सिंह राजपूत, मधु जीनगर, देवेन्द्र जायसवाल, राहुल गुर्जर ,गोपाल पारीक आदि कर्मचारी उपस्थित थे।ऊर्जा सचिव महोदय राजस्थान सरकार माननीय मुख्यमंत्री महोदय को उपखण्ड अधिकारी महोदय तथा सहायक अभियंता महोदय के माध्यम से उपखंड मुख्यालय पर संपूर्ण राजस्थान में निजीकरण रोकने के लिए ज्ञापन दिया गया तथा कार्य बहिष्कार किया गया।