चोरों ने घर में घुस महिला पर बोला हमला, नथ लूट भागे

Update: 2025-04-02 05:59 GMT
  • whatsapp icon

कबराड़िया (राकेश जोशी) भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात घर में घुसे चोरों ने महिला पर हमला कर उसके दोनो पैर तोड़ दिये । लहूलुहान होकर महिला गिरी तो चोरों ने महिला की नाक में पहनी सोने की नथ को लेकर फरार हो गए। परिजनों ने कमरे में घायल महिला को देख कर परिवार जन चिल्लाने लगे तो चोर भाग छूटे । सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया ।

जानकारी के अनुसार मांडल थाना क्षेत्र के कुमावतो का खेड़ा गांव में रामू देवी गाडरी के घर मंगलवार रात को लगभग 2 बजे चोर घुसे । तभी कमरे में लेटी रामू को कमरे में कुछ आहट महसूस होनी लगी। वे चिल्लाई तभी चोरों ने महिला के ऊपर हमला बोल दिया। जिससे रामू देवी के दोनों पैर टूट गये और वह लहूलुहान होकर गिर गई। महिला की आवाज सुनकर जब परिवार के लोग कमरे में पहुंचते इससे पहले ही चोर मौका पाकर फरार हो गये।

Similar News