
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा-चित्तौडग़ढ़ रेल मार्ग पर डेट -चंदेरिया खंड पर स्थित समपार फाटक संख्या 76 (सोनियाना फाटक) आवश्यक मरम्मत कार्य कराने के लिए आठ से नौ अप्रैल तक बंद रहेगा। अत: उक्त समपार फाटक से गुजरने वाले रोड यातायात के लिए समपार फाटक सं 77 से रोड यातायात सुचारू रहेगा।