मेडिकल कॉलेज में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन

भीलवाडा, । विश्व स्वास्थ्य दिवस सोमवार को कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग (पीएसएम), आर.वी.आर.एस. मेडिकल कॉलेज द्वारा आइएपीएसएम के सहयोग से एमबीबीएस स्नातक छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसकी थीम “भ्मंसजील ठमहपददपदहे. भ्वचमनिस थ्नजनतमे“ थी। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य डॉ. वर्षा अशोक कुमार सिंह एवं संकाय सदस्यों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।
प्रश्नोत्तरी में चार टीमों द्वारा भाग लिया जिसमें विजेता टीम एमबीबीएस बैच 2021 के सदस्य- अभय सिंह राठौड, अरूण वर्मा, अनिल कुमावत रहे तथा उप-विजेता टीम एमबीबीएस बैच 2021 के सदस्य-अनुष्का दुबे, अभिषेक मिश्रा, नेहा कुमावत रहे। प्रश्नोत्तरी की समाप्ति पर प्रधानाचार्य डॉ. वर्षा, डॉ महेश कुमार चौधरी एवं संकाय सदस्यों द्वारा विजेता और उप विजेता टीमों को मोमेंटो व सर्टिफिकेट प्रदान किये।
संचालन डॉ. संदीप कुमार उपाध्याय तथा डॉ संजय जैन एवं निर्णायक की भूमिका डॉ. चित्रा पुरोहित व डॉ. अमित टांक द्वारा निभाई गई। प्रश्नोत्तरी की समाप्ति पर डॉ. मनमोहन गुप्ता, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष सहित उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।