विधायक कोठारी ने एशिया के प्रथम गौ अभयारण्य के भूमि पूजन में लिया भाग

भीलवाड़ा। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित एशिया का प्रथम गौ अभयारण्य "श्री कामधेनु गौ अभ्यारण्य सालरिया, मालवा" स्थापित की है, जिसका भूमि पूजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक द्वारा किया गया। १ जनवरी २०२३ से विश्व प्रसिद्ध श्री गौधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक गोऋषि स्वामी दत्त शरणानंद के सानिध्य में संचालित हो रहा है, उक्त गौ अभ्यारण में वर्तमान में सवा छः हजार गोवंश मातृत्व भाव से सेवा पा रहे हैं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा संपूर्ण मध्य प्रदेश में भारतीय नूतन वर्ष २०८२ "गोवंश रक्षा वर्ष" मनाने का तय किया है। दिनांक ३० मार्च से १२ अप्रैल २०२५ तक आयोजित "वेदलक्षणा आराधना गो महोत्सव" में श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संरक्षक गौभक्त, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने भाग लेकर संतवृन्त - गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ में लघु उद्योग भारती के रवि जाजू, भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण डाड, विवेकानंद केंद्र के भगवान सिंह, भंवर लाल खारोल, विवेक निमावत भी उपस्थित रहे।