मांडल के नाहर नृत्य का राजनीतिकरण नहीं हो - बसपा जिलाध्यक्ष बैरवा

Update: 2025-03-27 10:43 GMT
  • whatsapp icon

मांडल। रंगतेरस पर आज मांडल में जमकर रंग गुलाल खेली जा रही है। यहां होली व शीतला सप्तमी पर रंग नहीं खेलकर होली के तेरह दिन बाद रंगतेरस पर होली खेली जाती है। वहीं मांडल में रंगतेरस पर बरसों से चल रहे नाहर नृत्य का इस वर्ष स्थान भी बदल दिया गया है इसे राजनीति रूप दिया जा रहा है जो मांडल की परम्परा के खिलाफ है। यह आज बात बसपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल राणा आरोप लगाते हुए कही है।

राणा के कहा है मांडल का नाहर नृत्य बरसों से हंसी खुशी से यहां के लोगों द्वारा मनाया जाता रहा है लेकिन इस वर्ष कुछ राजनेताओं ने इसका स्थान भी बदल दिया है जिससे यहां के लोग नाराज है। बसपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल बैरवा ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह नाहर नृत्य जहां होता आ रहा है वहीं पर हो, इसका राजनीतिकरण न हो। 

Tags:    

Similar News