भीलवाड़ा शहर के सभी मंदिरों में हुए सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ

Update: 2025-03-25 17:14 GMT

भीलवाड़ा। भारतीय नववर्ष महोत्सव समिति द्वारा नववर्ष सप्ताह के तीसरे दिन आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में विभिन्न कार्यक्रम होंगे  वही आज  भीलवाड़ा शहर के  सभी मंदिरों एवं देवस्थानों पर   सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा श्री राम स्तुति एवं भजनों के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।


 




 महानगर संयोजक विशाल गुरुजी ने बताया कि भीलवाड़ा शहर के लगभग सभी मंदिरों को केंद्रित करते हुए हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया है।ताकि समाज के सभी लोग नववर्ष आगमन के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भाग ले सकें।अपनी बस्ती अपना उत्सव को केंद्रित करते हुए हर बस्ती क्षेत्र में मंदिरों पर अधिक से अधिक कार्यक्रम साथ ही प्रमुख चौराहों पर भी इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।


 



प्रभात फेरी

नववर्ष महोत्सव समिति के तत्वावधान मे   साप्ताहिक आयोजनों की श्रृंखला के अंतर्गत विशाल प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है जिसमे केसरी सिंह बारहठ नगर (आर के कॉलोनी, आर सी व्यास कॉलोनी, रमा विहार, सुभाष नगर, मलाण) के समस्त भाई - बंधुओ, माताओ - बहिनों एवं समस्त सनातनियों की सहभागिता रहेगी।

*दिनांक - 26/03/2025, बुधवार*

*समय - प्रातः 6.00 बजे से*

*स्थान - श्री विश्वेश्वर महादेव मन्दिर, शिवाजी पार्क के अंदर, आर सी व्यास कॉलोनी, भीलवाड़ा*

*प्रभात फेरी मार्ग-*

*शिवाजी उद्यान से आरम्भ होकर राजीव गाँधी चौराहा ➡️आर के कॉलोनी बी सेक्टर ➡️आर के कॉलोनी A सेक्टर ➡️आर सी व्यास कॉलोनी सेक्टर 3 एवं 2 से होते हुए ➡️पुनः शिवाजी उद्यान*

*वेश - पुरुष वर्ग - श्वेत वस्त्र अथवा शुभ्र वेश*

*महिला वर्ग - लाल अथवा पीले वस्त्

महापुरुष वेशभूषा

विजयवर्गीय भवन पर महापुरुषों की वेशभूषा प्रतियोगिता कार्यक्रम रखा गया है जिसमें विद्युत नगर संजय कॉलोनी एवं तकनीकी कॉलोनी बस्ती के क्षेत्र के बच्चे महापुरुषों की वेशभूषा मैं भाग लेंगे।कार्यक्रम दिनांक 26 मार्च को सायं 7:30 बजे आयोजित किया जाएगा इसमें विभिन्न प्रकार के पारितोषिक बालको के प्रोत्साहन हेतु रखें गए हैं ।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता

केसरी सिंह बारहट नगर मैं श्रीनाथ उद्यान मैं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन क्रीडा भारती के द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसका शुभारंभ 26 मार्च को है और समापन 28 मार्च को रहेगा।वॉलीबॉल प्रतियोगिता नॉकआउट के आधार पर संपन्न होगी एवं फाइनल 28 मार्च को होगा ।

Similar News