जैन ने किया 19वीं बार रक्तदान

By :  vijay
Update: 2025-03-25 17:31 GMT

भीलवाड़ा कच्ची बस्ती विकास मंच संस्थान के शहर अध्यक्ष रोहित जैन ने किया 19वी बार रक्तदान, भीलवाड़ा ब्लड बैंक से महेंद्र  साहनी का फोन आने पर बताया कि दुर्लभ रक्त A नेगेटिव आवश्यकता है जिस पर रोहित जैन ने 19वीं बार दुर्लभ रक्तदान कर मरीज की जान बचाई उनके साथ जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह कटार,जिला महामंत्री अनिल कोठारी, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण तेली मौजूद थे |

Tags:    

Similar News