नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस बीजेपी को देगी शिकस्त -हेमेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा हलचल। रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय मे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार पूर्वी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पूर्वीब्लॉक कांग्रेस कमेटी की भीलवाड़ा विधानसभा प्रभारी कैलाश झालीवाल के मुख्य अतिथि में एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई
बैठक को संबोधित करते हुए जलानी ने कहा कि, प्रदेश की डबल इंजन सरकार जमीनी धरातल पर पूर्णतया फेल है
कांग्रेस जिला अध्यक्ष त्रिपाठी ने कहा कि, शीघ्र ही जिला कांग्रेस मंडल एवं बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति कर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करेगी।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा ने कहा कि, नगर निकायों के चुनाव में कांग्रेस बीजेपी को शिकस्त देगी और भीलवाड़ा के नगर निगम के महापौर के पद पर कांग्रेस विराजमान होगी जनता भजन सरकार के दोहरे चरित्र का जवाब देगी।
बैठक को पूर्व सभापति मधु जाजू ,ओम नरानीवाल, नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष चौधरी, दुर्गेश पानेरी,अब्दुल सलाम, जीपी खटीक ,आशीष राजस्थला, सहित वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया बैठक में वर्तमान पार्षद पूर्व पार्षद एवं समस्त कांग्रेस जन उपस्थित है।