खून का बदला रक्तदान से", हरनी महादेव में रक्तवीर उमड़े

Update: 2025-03-23 17:57 GMT


भीलवाड़ा प्रहलाद तेली

शहीद स्मृति संस्थान के आह्वान पर शहीद दिवस के उपलक्ष मे हरणी महादेव मंदिर प्रांगण में एक विशाल रक्तदान शिविर और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुवे सयोजक प्रहलाद राय तेली ने बताया कि यह आयोजन शहीदों को श्रधांजलि देने के साथ ही राजकुमार हत्याकांड के विरोध एवं सीबीआई जांच कि मांग को लेकर आयोजित किया गया, जिसका मुख्य नारा "खून का बदला रक्तदान से" था। इस अवसर पर हजारों लोग राजकुमार जाट को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए। इस जनसैलाब ने राजकुमार जाट की निर्मम हत्या के खिलाफ देश में एक आदर्श उदाहरण स्थापित किया। इसके साथ ही, उपस्थित जनसमूह ने भारत माता, शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को भी भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की। रक्तदान शिविर में 378 यूनिट रक्त एकत्र हुआ, जो जरूरतमंदों के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान है।कार्यक्रम का शुभारम्भ शहर विधायक अशोक कोठारी,वैध हंसराज चौधरी,कांग्रेस विधानसभा प्रभारी कैलाश झालीवाल, मुकेश डेरू,नारायण भदाला ,स्व.राजकुमार जाट के पिता रतन लाल जाट,शांतिप्रकाश मोहता,ममता शर्मा,शंकरलाल सोमरवाल,पार्षद प्रतिनिधि शिवलाल जाट,भारतीय सेना के जवान धर्मराज चौधरी,मुकेश जाजूंदा,गोपाल विजयवर्गीय, धीरज भदाला,सत्यनारायण गुगड़,शहीद स्मृति संस्थान के सरंक्षक महादेव जाट ने ने इस पवित्र कार्य में भाग लेने वाले सभी नागरिकों को धन्यवाद दिया और राजकुमार जाट को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए आभार व्यक्त किया।



 


शिविर मे राजकुमार जाट के पिता सहित उनके परिवारजनों ने भी रक्तदान किया।

Tags:    

Similar News