मांडलगढ़ में मीणा समाज का प्रथम स्नेह मिलन समारोह में समाज उत्थान पर चर्चा

Update: 2025-03-23 17:35 GMT


शिक्षा शेरनी का वह दूध जो पियेगा वह दहाड़ेगा

मांडलगढ़ महावीर सेन @आज मांडलगढ़ में आयोजित मीणा समाज के प्रथम स्नेह मिलन समारोह राव गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ। इस दौरान यूनिवर्सिटी के मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ गंगासहाय मीणा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की एकता, प्रगति और युवा पीढ़ी के मार्गदर्शन पर वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। समाज में आपसी भाईचारा बढ़ाने व शिक्षा के महत्व पर बल दिया। एकजुटता एवं सामाजिक उत्थान के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। स्नेह मिलन समारोह में सामाजिक उत्थान एवं एकजुटता का संकल्प लिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जहाजपुर विधायक  ने कहा कि शिक्षा वह दूध है पियेगा वह दहाड़ेगा इस लिए शिक्षा के समाज का उधार नहीं हो सकता शिक्षा के लिए समाज को जागरूक करने की जरूरत है समारोह को संबोधित करते हुए बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि समाज में सामाजिक कुरीतियों को मिटाकर शिक्षा पर जोर देना होगा शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है इस मौके पर दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर अनिल जैफ, बासी तहसीलदार गिरिराज मीणा ने समारोह को संबोधित किया इस मौके पर जगदीश मीणा, सोजी राम मीणा सरोजना मीणा, थानाधिकारी प्रभाती लाल मीणा अंबेडकर मंच के अध्यक्ष जहाजपुर रामजस मीणा, गिरिराज मीणा कमलेश मीणा श्री दास मीना रामसागर मीणा रतिराम मीणा ,मनोज मीणा रामराज मीणा रमेश मीणा ,राजेंद्र मीणा धर्मराज मीणा आर मीणा नंदलाल मीणा कल्याण मीणा मीठालाल मीणा मांगीलाल मीणा सहित समाज के उपस्थित थे

Similar News