नाकाबंदी में डोडा-चूरा सहित पकड़ी गई कार, एक तस्कर गिरफ्तार, दो फरार

By :  prem kumar
Update: 2025-03-22 14:09 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा -कोटा हाइवे स्थित कोटड़ी चौराहा क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान सदर थाना पुलिस ने एक कार से 40 किलो से ज्यादा डोडा-चूरा जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि दो फरार हो गये। मामले की जांच मंगरोप थाना पुलिस कर रही है।

सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी कैलाश बिश्नौई शनिवार सुबह कोटड़ी चौराहा क्षेत्र में हाइवे पुलिया पर नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान मांडलगढ़ की ओर से एक स्विफ्ट कार आई को पुलिस ने रुकवाया। इसमें सवार तीन में से दो लोग भाग छूटे, जबकि एक आरोपित किटीया  निवासी प्रकाश 23 पुत्र धन्नाराम जेवलिया (जाट) को पुलिस ने पकड़ लिया। कार की तलाशी लेने पर दो कट्टों में भरा 40 किलो 675 ग्राम डोडा-चूरा मिला, जिसे कार सहित जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। मामले की अग्रिम जांच मंगरोप थाना प्रभारी को सौंपी गई है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी के साथ कांस्टेबल कमल किशोर, विनोद व ताराचंद शामिल थे। 

Similar News