IPL 2025:SRH vs RR Live Score: सनराइजर्स: हैदराबाद ने राजस्थान को 287 रन का टारगेट ; 50 पर राजस्थान के 3 बैटर्स पवेलियन लौटे, नीतीश राणा आउट

Update: 2025-03-23 10:00 GMT

सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL-18 के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बना दिए। यह 18 साल के IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। हाईएस्ट स्कोर भी हैदराबाद के नाम ही है, टीम ने पिछले साल 287 रन बनाए थे।

राजस्थान रॉयल्स ने 5 ओवर में 3 विकेट पर 57 रन बना लिए हैं। संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल क्रीज पर हैं। नीतीश राणा (11 रन) को मोहम्मद शमी ने आउट किया। यशस्वी जायसवाल (एक रन) और रियान पराग (4 रन) को सिमरजीत सिंह ने पवेलियन भेजा।



सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन के नाबाद शतक और ट्रेविस हेड के अर्धशतक के दम पर राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य रखा है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन हैदराबाद ने ईशान और हेड के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 286 रन बनाए। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वोच्च टोटल है। आईपीएल में सबसे ज्यादा स्कोर करने का रिकॉर्ड भी हैदराबाद के नाम है। हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ पिछले सीजन तीन विकेट पर 287 रन बनाए थे जो इस टूर्नामेंट का सर्वोच्च टोटल है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन अभिषेक के आउट होने के बाद हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ा। हेड के आउट होने के बाद लगा कि हैदराबाद की पारी धीमी पड़ जाएगी, लेकिन ईशान ने दमदार बल्लेबाजी की और 45 गेंदों पर शतक लगाकर अपनी क्षमता साबित की। ईशान का सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह डेब्यू मुकाबला था। ईशान 47 गेंदों पर 11 चौकों और छह छक्कों की मदद से 106 रन बनाकर नाबाद लौटे।

सनराइजर्स के लिए हेड ने 31 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 67 रन बनाए, जबकि हेनरिच क्लासेन ने 14 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन, नीतीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंदों पर 30 रन, अभिषेक ने 11 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे 24 रन और अनिकेत वर्मा ने सात रन बनाए। राजस्थान के लिए सबसे सफल गेंदबाज तुषार देशपांडे रहे जिन्होंने तीन विकेट झटके। उनके अलावा महेश तीक्ष्णा ने दो और संदीप शर्मा ने एक विकेट लिया।

 

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 45 गेंदों पर शतक जड़ दिया है। ईशान का हैदराबाद के साथ यह पहला ही सीजन है और उन्होंने पहले मैच में शतक लगाकर अपनी क्षमता साबित कर दी है। यह आईपीएल 2025 का पहला शतक भी है। दिलचस्प बात यह है कि आईपीएल के 18वें सीजन के दूसरे ही मैच में शतक लगा है। ईशान इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं जिससे हैदराबाद का स्कोर 270 के पार पहुंच गया है। हैदराबाद ने पिछले सीजन तीन बार 250+ का स्कोर बनाया था और इस बार उन्होंने अपने पहले ही मैच में स्कोर 270 के पार पहुंचा दिया। ईशान के शतक लगाने के बाद हैदराबाद ने अंतिम ओवर में दो गेंदों पर दो विकेट गंवाए। तुषार देशपांडे ने पहले अनिकेत वर्मा (7) को आउट किया और फिर अगली गेंद पर अभिनव मनोहर को कैच आउट कराया। हालांकि, वह हैट्रिक पूरी नहीं कर सके। 


 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेत्मायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी।

इंपैक्ट सबः संजू सैमसन, कुणाल सिंह राठौर, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कवेना मफाका।

सनराइजर्स हैदराबादः ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरनजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।

इंपैक्ट सबः सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जैम्पा, वियान मुल्डर।

Live Updates
2025-03-23 13:19 GMT

संजू सैमसन का अर्धशतक, ध्रुव जुरेल के साथ संभाली राजस्थान की पारी

\राजस्थान रॉयल्स ने 12.3 ओवर में 3 विकेट पर 139 रन बना लिए हैं। संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल क्रीज पर हैं। दोनों फिफ्टी पार्टनरशिप कर चुके हैं। सैमसन के बाद जुरेल ने फिफ्टी पूरी की

2025-03-23 12:48 GMT

 राजस्थान तीसरा विकेट गंवा दिया है। नीतीश राणा को शमी ने पैट कमिंस के हाथों कैच आउट करवाया। ध्रुव जुरेल क्रीज पर आए हैं। 5 ओवर में राजस्थान ने तीन विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं। सैमसन 12 गेंद पर 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।

2025-03-23 12:48 GMT

राजस्थान रॉयल्स ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है। सिमरजीत ने यशस्वी जायसवाल को 1 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद कप्तान रियान पराग को पैट कमिंस के हाथों कैच आउट कर राजस्थान को दूसरा झटका दिया है। संजू सैमसन इंम्पैक्ट सब के रूप में क्रीज पर हैं। 

2025-03-23 11:56 GMT

हैदराबाद ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 273 रन बना लिए हैं। ईशान किशन और अनिकेत वर्मा क्रीज पर हैं। ईशान सेंचुरी बना चुके हैं

2025-03-23 11:44 GMT

हैदराबाद ने 17 ओवर में 3 विकेट पर 233 रन बना लिए हैं। ईशान किशन और हेनरिक क्लासन क्रीज पर हैं। 

2025-03-23 11:36 GMT

हैदराबाद ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 219 रन बना लिए हैं। ईशान किशन और हेनरिक क्लासन क्रीज पर हैं। ईशान किशन फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। उन्होंने छक्के के साथ फिफ्टी बनाई।

2025-03-23 11:16 GMT

हैदराबाद ने 13 ओवर में दो विकेट पर 178 रन बना लिए हैं। ईशान किशन और नीतीश कुमार रेड्‌डी क्रीज पर हैं। ईशान किशन फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। उन्होंने छक्के के साथ फिफ्टी बनाई।

2025-03-23 11:14 GMT

हैदराबाद का स्कोर 175 के पार

ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद ईशान किशन ने नीतीश रेड्डी के साथ मोर्चा संभाला जिससे हैदराबाद का स्कोर 13 ओवर की समाप्ति केब ाद दो विकेट पर 178 रन हो गया है। 

2025-03-23 11:07 GMT

हैदराबाद ने 11.4 ओवर में दो विकेट पर 155 रन बना लिए हैं

2025-03-23 10:59 GMT

हैदराबाद ने 10 ओवर में दो विकेट पर 135 रन बना लिए हैं। ईशान किशन और नीतीश कुमार रेड्‌डी क्रीज पर हैं।

Tags:    

Similar News