चोरी के आरोप में चित्तौडग़ढ़ का युवक गिरफ्तार, दो बोलेरो और चार बाइक बरामद

By :  prem kumar
Update: 2025-03-23 17:10 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । चोरी के आरोप में पुलिस ने चित्तौडग़ढ़ के एक युवक नितिन गर्ग को गिरफ्तार कर चुराई गई बोलेरो सहित दो बोलेरो और चार बाइक बरामद की है।

पुलिस ने बताया कि एकता कॉलोनी, पांसल चौराहा निवासी मोहम्मद जमील पुत्र लालखान पठान ने 13 जनवरी को प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 12 जनवरी की रात 11 बजे उसकी बोलेरो बीएसएल शोरूम के सामने टेक्सटाइल कॉलेज की दीवार के पास खड़ी थी। रात में चोर बोलेरो चुरा ले गये। सुबह बोलेरो वहां नहीं मिली। काफी तलाश करने के बाद भी बोलेरो का पता नहीं चला। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किये। चोरी व लूट की घटना के पुराने चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ कर आसूचना, तकनीकी सहयोग के आधार पर आरोपियों को नामजद कर आरोपी नितिन गर्ग को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पक ड़ा गया आरोपित नितिन 21 पुत्र राधेश्याम गर्ग, चित्तौडग़ढ़ में 1 ए 43 हाउसिंग बोर्ड सेंथी का रहने वाला है। इसके कब्जे से मोहम्मद जमील की चोरी की बोलेरो सहित दो बोलेरो और चार बाइक बरामद की है।  

Similar News