दोस्त को अगवा कर वसूली गई फिरौती राशि तीन लाख रुपये पुलिस ने किये बरामद, दोनों आरोपितों को भेजा जेल
भीलवाड़ा बीएचएन। दिल्ली से भीलवाड़ा लौट रहे एक युवक को अगवा कर फिरौती वसूलने के मामले में गिरफ्तार दो आरोपितों की निशानदेही से पुलिस ने 3 लाख रुपये बरामद किये हैं। दोनों को न्यायालय में पेश करने पर जेल भेज दिया गया।
करेड़ा पुलिस के अनुसार, बड़लियास थाने के रेण गांव निवासी सुनीलनाथ 21 पुत्र सोनाथ योगी ने 13 मार्च का ेकरेड़ा थाने पर रिपोर्ट दी कि 22 फरवरी 25 को वह दिल्ली से भीलवाड़ा आ रहा था। इस दौरान परिवादी का उसी के दोस्त खाखरियाखेड़ा, करेड़ा निवासी ईश्वर नाथ पुत्र लादूनाथ योगी व उसके साथियों ने मिलकर अपहरण कर लिया। ये लोग फिरौती की मांग करते हुये उसे जंगल में ले गये और मारपीट कर रंगदारी वसूल की। इस रिपोर्ट पर करेड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों चेतन शर्मा 21, ईश्वर नाथ योगी 32, विजय प्रकाश औझा, सुरेश नाथ 21 को गिरफ्तार किया था। इनमें से आरोपित विजय प्रकाश व ईश्वरनाथ को रिमांड पर लिया, जबकि शेष को जेल भिजवा दिया था। आरोपित ईश्वर नाथ व विजय प्रकाश से पूछताछ कर उनकी निशानदेही से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की राशि बरामद की। इस बीच, रिमांड खत्म होने पर दोनों को न्यायालय में पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया।