बिहार में ट्रिपल मर्डर,: आरा स्टेशन पर सरे आम पिता-पुत्री की हत्या कर खुद को मारी गोली, तीनों की मौके पर मौत,रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल

आरा। पटना-डीडीयू रेलखंड स्थित आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की देर शाम शाम स्टेशन के प्लेटफॉर्म के बीच बने पैदल ओवरब्रिज पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब युवक ने एक पिता व पुत्री की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी।इसके बाद खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतकों में आरा नवादा थाना के गोढ़ना रोड निवासी 55 वर्षीय अनिल कुमार और 18 वर्षीय पुत्री जिया कुमारी उर्फ आयूषी कुमारी तथा उदवंतनगर थाना के असनी गांव निवासी शत्रुध्न सिंह का 22 वर्षीय पुत्र अमन कुमार सिंह शामिल है।
जानकारी के अनुसार, पिता और पुत्री को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. उदवंत नगर थाना क्षेत्र के भिलाई गांव के रहने वाले अनिल कुमार अपने पुत्री आयुषी कुमारी उर्फ जिया को ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक भोजपुर जिले के उदवंत नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले शत्रुघ्न सिंह के पुत्र अमन कुमार वहां पहुंचा और ताबड़तोड़ पिता पुत्री पर गोलीबारी शुरू कर दी.

रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल
पिता और पुत्री की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद वहीं खुद अमन ने गोली अपने आप को मार ली. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने रेलवे पुलिस को दी. पुलिस द्वारा पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. घटना को लेकर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम है. यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, लेकिन स्पष्ट तौर पर इसका खुलासा नहीं हो पाया है. घटनास्थल से एक पिस्टल, मैग्जीन, दो कारतूस व खोखा बरामद किया गया है।छात्रा दिल्ली में रहकर एमबीए की पढ़ाई करती थी। वारदात के बाद आरा सदर एएसपी परिचय कुमार समेत अन्य अफसरों ने जांच की।