कादेड़ा में भू -माफियाऔ का आतंक, रात के अंधेरे में करोड़ों की सरकारी जमीन पर किया कब्जा, गाय व बछड़े को जिंदा मिट्टी में दफनाया
धनोप (राजेश शर्मा) । भू-माफियाओं ने दबंगता दिखाते हुए जयपुर - भीलवाड़ा मार्ग पर विद्यालय के समीप से गुजर रहे सरकारी नाला खली पर करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर रात के अंधेरे में मिट्टी डालकर कब्जे का प्रयास किया। इस दौरान भू-माफियाओं ने बाड़े में बंधी हुई एक गाय व एक बछड़े को भी मिट्टी के अंदर दबा दिया। गोवंश को जिंदा दफनाने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे मार्ग पर बबूल कंटीले कांटे डाल कर जाम लगा कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
ग्राम वासियों ने गोवंश को जिंदा दफनाने वालों के खिलाफ एवं कार्यवाहक सरपंच मुकेश कुमार सोनी द्वारा जारी सभी फर्जी पटटो को निरस्त करने सहित कस्बे में सरकारी जमीन पर हो रखे सभी अतिक्रमण को हटाने की मांग की। उपखंड अधिकारी सुभाष हेमानी के आश्वासन के बाद ग्रामवासी ने जयपुर - भीलवाड़ा मार्ग को फिर से सुचारू किया। जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा रोड़ पर महात्मा गांधी विद्यालय की दीवार से सटकर खली सरकारी नाला के पास करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन पर कार्यवाहक सरपंच मुकेश कुमार सोनी एवं तत्कालीन सचिव धर्मवीर डांगी ने मिली भगत करते हुए सरकारी नाले की जमीन सहित कई करोडो रुपए की सरकारी जमीनों के पट्टे काटकर बेचान कर दिया। सोमवार रात्रि को भु माफियाओं ने जेसीबी मशीन व डंपरों के जरिये नालें को मिट्टी से भरकर नाले की ज़मीन पर नींव खोदने के दौरान भु-माफियाऔ द्वारा बाड़े में बंधी हुई बछड़ी एवं गाय को जिंदा मिट्टी के अंदर दफन कर दिया। मंगलवार सुबह ग्राम वासियों ने बछड़ी को जेसीबी की मदद से बाहर निकाल कर पशु चिकित्सा अधिकारियों से प्राथमिक उपचार करवाया।
गोवंश को जिंदा दफनाने की जानकारी कस्बे में आग की तरह फैलने पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल संयोजक एवं गणेश चौकी मंडल अध्यक्ष गजराज कीर, चंदू साहू, इंद्र लाल गुर्जर, मुकेश माली व ग्राम पंचायत सरपंच रामस्वरूप गुर्जर मोके पर पहुंच कर घटना की निंदा करते हुए केकड़ी उपखंड अधिकारी सुभाष हेमानी, केकड़ी तहसीलदार बंटी राजपूत, केकड़ी विकास अधिकारी दिशी शर्मा, कादेड़ा नायब तहसीलदार अर्पित चौधरी सहित प्रशासनिक अधिकारियों से गोवंश को जिंदा दफनाने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही सहित कार्यवाहक सरपंच मुकेश कुमार सोनी एवं तत्कालीन सचिव धर्मवीर सिंह डांगी द्वारा जारी हुए सभी फर्जी पट्टों को निरस्त करने सहित सरकारी जमीन के सभी अतिक्रमण हटाने की मांग की। जिस पर उपखंड अधिकारी सुभाष हेमानी ने तुरंत अतिक्रमण कार्यों द्वारा डाली गई नाले पर मिट्टी को हटाने के साथ ही उक्त जमीन पर सरकारी संपत्ति बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी मौके पर पहुंचकर घटना की निंदा की। जहां पर मिट्टी डाली जा रही थी। वहां पर पूर्व में कंजर परिवार ने अतिक्रमण कर बाड़े में एक गाय और बछड़ी को बांध रखा था। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व कार्यवाहक सरपंच मुकेश सोनी ने मिलीभगत कर इस जगह का फर्जी पट्टा भाजपा की पूर्व प्रधान पुत्र के नाम जारी किया है।
कब्जे के दौरान भू-माफियाओं ने एक बछड़े व गाय को भी मिट्टी अंदर दबा दिया। सुबह ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी तो ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। ग्रामीणों ने जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर कांटे कांटकर पर कंटीले झाड़ियां और पत्थर लगाकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन की मदद से मिट्टी में दबे घायल बछड़े को बाहर निकाला और मौके पर ही पशु चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया। दो घंटे तक जाम रहने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे। जिसके चलते वाहनों की कतारें लग गई। सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी,तहसीलदार बंटी राजपूत,विकास अधिकारी दिशी शर्मा,नायब तहसीलदार अर्पिता चौधरी सहित अन्य अधिकारी व सदर पुलिस थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा। उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी ने आक्रोशित ग्रामीणों की मांग पर फर्जी पट्टों को जांच कर खारिज करने, कादेड़ा गांव में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने सहित फर्जी पट्टे देने के मामले में ग्राम विकास अधिकारी सतपाल चौधरी को, तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव धर्मवीर डांगी एवं कार्यवाहक सरपंच मुकेश सोनी के खिलाफ सरकारी जमीन के पट्टे काटकर बेचान करने का पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए। साथ केकड़ी पंचायत समिति विकास अधिकारी दिशी शर्मा को कादेड़ा ग्राम पंचायत कार्यवाहक सरपंच मुकेश कुमार सोनी द्वारा जारी किए गए सभी पट्टे की जांच करने के निर्देश भी दिए।संभागीय आयुक्त से लेकर जिला कलेक्टर तक लगा चुके गुहार परंतु नहीं हुई सुनवाई। कार्यवाहक सरपंच मुकेश कुमार सोनी द्वारा जारी फर्जी पट्टो को निरस्त करने की मांग को लेकर ग्राम वासी लगातार पिछले तीन माह से ग्राम पंचायत स्तर से लेकर उपखंड कार्यालय एवं संभागीय आयुक्त को ज्ञापन प्रस्तुत कर कार्यवाहक सरपंच सोनी द्वारा जारी किए गए पट्टो को निरस्त करने की मांग कर चुके।
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्राम वासियों की सुनवाई नहीं होने पर भू-माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए। सरकारी नाले खली दौ सौ फीट चोडी है जो अब चालीस फीट जगह ही रह गई बाकी जगह अतिक्रमण कर रखा। प्रशासन के राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार खसरा संख्या 1991 में सरकारी नाला खली दौ सौ फीट चौड़ा हुआ करता था परंतु अतिक्रमण के चलते वर्तमान में 40 फीट से भी कम है। ग्राम वासियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से अतिक्रमण हटाने की मांग की।
इनका कहना-
1 आमजन के साथ न्याय एवं फर्जी पटे निरस्त हो।
- ग्राम पंचायत सरपंच रामस्वरूप गुर्जर
2 कार्यवाहक सरपंच मुकेश कुमार सोनी के कार्यकाल की जांच की जाएगी उसके द्वारा जारी किए गए सभी पट्टो की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
- दिशी शर्मा विकास अधिकारी पंचायत समिति केकड़ी
3 कादेड़ा ग्राम पंचायत कार्यवाहक सरपंच मुकेश कुमार सोनी द्वारा जारी किए गए सभी पट्टो की जांच कमेटी गठित कर दी गई साथ ही सरकारी जमीन को बेचन करने पर तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत धर्मवीर सिंह डांगी एवं कार्यवाहक सरपंच मुकेश कुमार सोनी के खिलाफ केकड़ी थाने में मामला दर्ज करने को ग्राम विकास अधिकारी सतपाल चौधरी को निर्देश दिए गए।
- उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हिमानी