कापडिय़ा के बाद अब नयाखेड़ा में पैंथर की दस्तक, दहशत में ग्रामीण

By :  prem kumar
Update: 2025-03-25 14:39 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बागौर थाना इलाके के कापडिय़ा गांव के बाद अब नयाखेड़ा में पैंथर ने मंगलवार सुबह दस्तक दी। इसके चलते क्षेत्रीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, आज नयाखेड़ा क्षेत्र में नाथूलाल पुत्र मांगीलाल जाट के खेत पर मंगलवार सुबह पैंथर ने दस्तक दी। पैंथर को खेत पर गये लोगों ने देखा। इसके बाद ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी ओमप्रकाश गोरा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम भी वहां पहुंची और छानबीन की, लेकिन पथरीली जमीन होने से वहां पैंथर के पग मार्क नहीं मिले। थाना प्रभारी गोरा ने गांव के बाशिंदों से समझाईश की कि सुबह जल्दी खेतों में जाने पर पहले पटाखा छोड़ें ताकि पैंथर खेत को छोडक़र जंगल में चला जाये।

बता दें कि इससे पहले बागौर थाने के ही कापडिय़ा गांव में पिछले दिनों पैंथर ने दस्तक दी थी। इसके चलते वन विभाग ने तालाब के आस-पास पिंजरा भी लगाया, लेकिन पैंथर अब तक पिंजरे में कैद नहीं हुआ। 

Similar News