पटवारियों की टीम पर हमला कर बोलेरो में तोडफ़ोड़ करने के मामले में 6 और आरोपित गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। पुरानी अमरगढ़ स्थित कोठारी नदी में अवैध बजरी खनन की शिकायत पर पहुंची पटवारियों की टीम पर हमला कर बोलेरो में तोडफ़ोड़ करने के मामले में बागौर पुलिस ने आधा दर्जन आरोपितों को और गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में चार आरोपित पहले गिरफ्तार हो चुके हैं।
बागौर थाना प्रभारी ओमप्रकाश गोरा ने बीएचएन को बताया कि वारदात की रिपोर्ट बागौर पटवारी दिनेशचंद्र कुमावत ने दर्ज करवाई थी। इसमें बताया गया था कि जिला कलेक्टर द्वारा गठित एसआईटी टीम में शामिल बागौर पटवारी दिनेशचंद्र कुमावत, लेसवा पटवारी कमलकिशोर, अमरगढ़ पटवारी चंद्रमोहन मीणा व बोलेरो चालक जसराज कुमावत के साथ 22 नवंबर 2024 की रात कोठारी नदी में अवैध रूप से बजरी खनन व परिवहन की सूचना पर कोठारी नदी पहुंचे। जहां तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में बजरी भरी मिली। मौके पर तीनों ट्रैक्टरों के साथ तीन-तीन आदमी थे। ट्रैक्टर चालकों से रवन्ना के बारे में पूछा, लेकिन कोई जवाब नहीं दे पाये। माफियाओं ने फोन कर साथियों को बुलवा लिया। बाइक्स से कई लोग कोठारी नदी पहुंचे और बोलेरो पर पथराव कर दिया। इससे पटवारी दिनेशचंद्र के हाथ पर चोट आई। तीनों पटवारी किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंचे। यह बोलेरो खनिज विभाग ने उपलब्ध करवाई थी। पटवारी की रिपोर्ट पर बागौर पुलिस ने केस दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने खटीक मोहल्लाा पुर निवासी बालूलाल 35 पुत्र कल्लूलाल माली, श्रवण 26 पुत्र शांतिलाल माली, माली मोहल्ला, नीलकंठ रोड पुर निवासी हरलाल उर्फ कन्हैया लाल उर्फ कान्हा 25 पुत्र रतनलाल माली, नैनावटी मंदिर के पास पुर निवासी लादूलाल 24 पुत्र बाबूलाल माली, पवन 21 पुत्र बाबूलाल माली व वार्ड नंबर दो खेल मोहल्ला पुर निवासी किशन लाल 30 पुत्र गोपीलाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि इसी मामले में चार आरोपित पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। अब कोई गिरफ्तारी शेष नहीं है।