बाइक चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार, 7 बाइक बरामद

By :  prem kumar
Update: 2025-03-25 17:54 GMT

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। जिले की हनुमान नगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर सात बाइक बरामद की है।

हनुमान नगर थाना पुलिस ने बताया कि बूंदी जिले के रोशंदा निवासी मेवा लाल पुत्र मोतीलाल प्रजापत ने 12 फरवरी 2025 को थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाया था।

इस बीच, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य के निर्देशन डीएसपी जहाजपुर नरेंद्र पारीक के सुपरविजन में पुलिस टीम का गठन किया । पुलिस टीम ने बाइक चोरी के इस मामले की जांच करते हुए दो आरोपितों लोकेश व मनमोहन उर्फ मनराज को 24 मार्च,जबकि हरिराम को आज 25 मार्च को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि तीनों ने बाइक चोरी करना कबूल किया है। पुलिस ने इन तीनों से साथ बाइक बरामद की है। पुलिस का कहना है कि आरोपित लोकेश कुमार 33 पुत्र अंबालाल मीणा निवासी कछिया की ढाणी राजकोट जिला टोंक, मनमोहन उर्फ मनराज 33 पुत्र गुरु लाल मीणा केसरपुरा, हनुमान नगर, जबकि हरिराम 31 पुत्र अणदीलाल मीणा जहाजपुर थाने के भुवर गांव का निवासी है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक दुर्गा लाल व कांस्टेबल लालाराम ( विशेष योगदान) कांस्टेबल सुंडाराम,दीपेंद्र सतीश और श्रवण शामिल है।

Similar News