लूडो में पैसे हारने पर बनाया चोरी का प्लानः अंता पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

By :  vijay
Update: 2025-03-25 13:13 GMT

अंता (कृपाशंकर दाधीच अंता) पुलिस ने भोज्याखेड़ी गांव में चोरी और जानलेवा हमले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाते समय कस्बे में घुमाया। इस दौरान दोनों आरोपी हाथ जोड़कर कहते रहे कि अपराध करना पाप है।

अंता डीएसपी शिवजी लाल मीणा के अनुसार, आरोपी आशिक और आदिल ने रामेश्वर मालव के घर में चोरी की कोशिश की। जब रामेश्वर और उनका बेटा नवल जाग गए, तो आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया-वे मोबाइल पर लूडो खेलने के आदी हैं। पिछले 5-6 महीने में उन्होंने इस गेम में करीब 8-10 लाख रुपए हार गए थे। कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने चोरी की योजना बनाई।

अंता थाना अधिकारी दिग्विजय सिंह गुर्जर ने बताया-आरोपी आदिल उर्फ मोटा कोटा के गुमानपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ जिला कोटा और बूंदी के कई थानों में लूट, डकैती, जानलेवा हमला और अवैध हथियारों के 16 मामले दर्ज हैं। आदिल कोटा के कई थानों के वारंटों में फरार चल रहा है।

आदिल एक मास्टरमाइंड अपराधी है। उसने कोटा, बारां और बूंदी जिलों के कई स्थानों के फर्जी आधार कार्ड बना रखे हैं। रविवार रात को दोनों आरोपी मुंह पर कपड़ा बांधकर रामेश्वर के घर में पीछे से घुसे थे। वारदात के बाद दोनों कोटा भागने की फिराक में थे।

Tags:    

Similar News