ड्राइवर को आई झपकी पलट गई चलती बस, 3 लोगों की चली गई जान ; 25 यात्री हो गए घायल

Update: 2025-03-23 07:41 GMT

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज सुबह (23 मार्च) एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जबलपुर से नागपुर जा रही एक प्राइवेट बस पलट गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, 25 लोग घायल हो गए।

हादसे की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब चार बजे बरगी थाना क्षेत्र के रमनपुर घाटी इलाके में घटी।

बस ड्राइवर को आई नींद की झपकी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस अयोध्या (उत्तर प्रदेश) से नागपुर (महाराष्ट्र) जा रही थी। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बस ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।

Tags:    

Similar News