राजस्थान में अब तस्कर पुष्पा राज स्टाइल में तस्करी में उतरे: , पहले डाक और अब कैश वैन से 730 किलो डोडा पोस्त और हथियार पकड़े

Update: 2025-03-23 13:23 GMT



जयपर . प्रदेश में अब तस्कर  फिल्मो की तर्ज पर तस्करी करने लगे हे जिसे तरह पुष्पा राज में तस्करी के हुनर बताये  उसी की तरह  अब राजस्थान के तस्कर पुलिस के साथ कहे खेलने लगे हे .कुछ दिन फहले सिरोही में डाक वेन  में और अब केश वे न में बाड़मेर जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने तस्करों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए कैश ट्रांजिट वैन में छिपाकर ले जाए जा रहे 730 किलो डोडा पोस्त को बरामद किया है। इसके साथ ही एक 12 बोर की राइफल और 7 जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए हैं। तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए वैन को कैश ट्रांजिट वाहन जैसा दिखाने का प्रयास कर रहे थे।

 गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर रविवार को सरहद भोलागर नगर लूणवा में एक खेत में बने कमरे में छापा मारा गया। खेत में खड़ी बैंक कैश ट्रांजिट वैन जैसी दिखने वाली गाड़ी में तलाशी ली गई, जिसमें 730 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। इसके साथ ही वैन में एक 12 बोर की राइफल और 7 जिंदा कारतूस भी पाए गए।



 


तस्करों ने पुलिस और स्थानीय लोगों को चकमा देने के लिए वैन में सुरक्षा गार्ड की वर्दी भी रखी थी। इतना ही नहीं गाड़ी में डमी सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे ताकि देखने में यह एक असली कैश वैन लगे। पुलिस का मानना है कि तस्करों ने वैन को पूरी तरह से कैश ट्रांजिट वाहन की तरह सजा रखा था ताकि कोई शक न कर सके।

गुड़ामालानी पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी नरेश कुमार पुत्र जबराराम पुरोहित निवासी लूणवा जागीर के खेत में एक कमरा बनाया हुआ था। यहां आरोपी रमेशकुमार पुत्र रुगनाथराम विश्नोई, सुरेन्द्र पुत्र आसुराम विश्नोई और सुनिल पुत्र तेजाराम विश्नोई वैन को खड़ा करते थे और रात के समय डोडा पोस्त की सप्लाई करते थे।

पुलिस के अनुसार बरामद किए गए डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है। मामले में गुड़ामालानी थाना में प्रकरण संख्या 69 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। \



इससे पहले  सिरोही जिले में पिंडवाड़ा पुलिस और डीएसटी टीम द्वारा उदयपुर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर घरट के समीप भारतीय पोस्टल वाहन पिकअप की आड़ में ले जाया जा रहा 929.580 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया गया है। मामले में एस्कॉर्टिंग कर रही कार को जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News