एक और चाकूबाजी-: प्रदेश से गांव लौटे दो युवक भिड़े, एक ने दूसरे को मारा चाकू, हमलावर गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2025-03-22 12:39 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में चाकूबाजी की वारदातें थम नहीं रही है। शहर के बाद यह ट्रेंड अब गांवों तक पहुंच गया है। ऐसी ही एक घटना शनिवार को जिले के उमरी गांव से सामने आई है, जहां अलग-अलग प्रदेश में रहकर सोशल मीडिया पर हॉट-टॉक कर रहे दो युवक अपने गांव लौटने के बाद उलझ गये। इसके चलते एक ने दूसरे युवक को चाकू मार दिया। चाकू से पीडि़त को शरीर पर तीन जख्म हुये हैं। पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर हमलावर को फिल्हाल शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। केस की जांच डीएसपी कर रहे हैं।

करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि उमरी निवासी जगदीश 22 पुत्र लक्ष्मण रैगर गुजरात में जबकि इसी गांव का ललित सिंह 20 पुत्र मीठूसिंह राजपूत बैंगलुरु में रहकर मजदूरी करता है। ये दोनों होली के त्यौंहार पर अपने गांव आये हुये थे। शनिवार सुबह जगदीश गांव में ही कहीं जा रहा था, तभी ललित ने उसे रोका और गुत्थम-गुत्था हो गया। आरोप है कि ललित ने जगदीश पर चाकू से हमला किया। चाकू के वार जगदीश के सीने, पीठ और बांयी भूजा पर लगे, जिससे वह जख्मी हो गया। उधर, दोनों को झगड़ते हुये देखकर ग्रामीण वहां जुट गये और दोनों को पकड़ कर बैठा लिया। सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़त पक्ष से रिपोर्ट लेकर ललित के खिलाफ जानलेवा हमला व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। वहीं आरोपित ललित को फिल्हाल शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण की जांच डीएसपी कर रहे हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवकों के बीच बाहर रहने के दौरान सोशल मीडिया पर हॉट-टॉक होती रहती थी। धमकियां भी दी जाती थी। इसी बात को लेकर ये दोनों गांव लौटे तो इनके बीच झगड़ा हो गया। पुलिस तफ्तीश कर रही है। बता दें कि इससे एक दिन पहले शुक्रवार को चाकूबाजी की घटना प्रताप नगर थाना इलाके में हो चुकी है। 

Similar News