स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: पांच क्लीनिक सीज

Update: 2025-03-22 14:16 GMT

 आदिवासी बहुल क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में पांच क्लीनिकों को सीज किया गया, जबकि दो अन्य क्लीनिकों की जांच जारी है।


 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. अशोक आदित्य ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई देवला और बेकरिया क्षेत्र में हुई है, जहां लंबे समय से अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों की शिकायतें मिल रही थीं। इन क्लीनिकों में बिना लाइसेंस डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे थे, जिससे मरीजों की जान को खतरा हो सकता था। कई क्लीनिकों में बिना मानकों के दवाएं दी जा रही थीं और मरीजों के स्वास्थ्य की अनदेखी की जा रही थी।

 

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान पाया कि कई क्लीनिक बिना किसी मान्यता और पंजीकरण के चल रहे थे। इसके अलावा कुछ जगहों पर झोलाछाप डॉक्टर इलाज कर रहे थे, जो पूरी तरह अवैध है। इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से पांच क्लीनिकों को सीज कर दिया और दो अन्य क्लिनिकों की जांच शुरू कर दी गई है।

सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि विभाग लगातार स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई करता रहेगा।

Tags:    

Similar News