शिल्पग्राम में ‘मृत्युंजय’ नाटक का मंचन

Update: 2025-03-23 15:32 GMT


उदयपुर । पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में रविवार को शहीद भगत सिंह की 94वीं पुण्यतिथि पर नाटक ‘मृत्युंजय’ का मंचन किया गया। कलाकारों के उम्दा अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया।



 

पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया कि नाट्य संध्या रंगशाला के तहत रविवार को शिल्पग्राम उदयपुर स्थित दर्पण सभागार में शहीद भगत सिंह की 94वीं पुण्यतिथि पर ‘मृत्युंजय’ नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक के लेखक फरहान शेख, परिकल्पना प्रदीप देशवाल तथा निर्देशक हरीश पंवार है। इस नाटक की कहानी शहीद भगत सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें उनके द्वारा किए गए देशहित के कार्यों और क्रांतिकारी गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया है। नाटक के माध्यम से भगत सिंह व उनके साथियों द्वारा देश को आजाद करवाने के लिए किए गए उनके संघर्षों व अपने देश के लिए उनके द्वारा दी गई कुर्बानियों का मंचन किया गया। इस कार्यक्रम में मंच सज्जा के.जी. कदम, प्रकाश व्यवस्था अनिमेष आचार्य, संगीत संचालन अमरीश पंवार, निक सिंह, संगीत निर्देशन हरीश पंवार ने किया।


 



कलाप्रेमियों ने इस नाटक तथा उसके पात्रों द्वारा किए गए अभिनय को सराहा। कार्यक्रम में केन्द्र के सहायक निदेशक (वित्तीय एवं लेखा) दुर्गेश चांदवानी, मदन सिंह राठौड़ अधिष्ठाता सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर सहित शहर के कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। अंत में सभी कलाकारों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन सिद्धांत भटनागर ने किया।

Tags:    

Similar News