उदयपुर में दिल दहला देने वाली घटना: पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर थाने में किया सरेंडर
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-06-12 09:30 GMT

उदयपुर । उदयपुर में एक बेहद ही दुखद घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। एक पति ने अपनी ही पत्नी को जंगल में ले जाकर कुल्हाड़ी से बेरहमी से मार डाला। इस घटना के बाद, आरोपी खुद ही थाने पहुंचा और अपना गुनाह कबूल कर लिया। बताया जा रहा है कि किसी कारणवश गुस्से में आकर उसने ये खौफनाक कदम उठाया।
जैसे ही मृतका के परिवार वालों को इस भयानक घटना की खबर मिली, उनका गुस्सा फूट पड़ा। वे हथियार लेकर आरोपी के घर की ओर दौड़ पड़े। हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें रास्ते में ही रोक लिया, जिससे स्थिति और बिगड़ने से बच गई।