श्री महावीर दिगम्बर जैन दशा नागदा चेरिटेबल ट्रस्ट से-14 के त्रैवार्षिक चुनाव सम्पन्न
उदयपुर, । श्री महावीर दिगम्बर जैन दशा नागदा चेरिटेबल ट्रस्ट सेक्टर 14 के त्रैवार्षिक चुनाव रविवार को सेक्टर 14 स्थित महावीर भवन में संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी मुरलीधर चौबीसा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं गोपाल कृष्ण आमेटा प्राध्यापक ने चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई। जिसमें भंवरलाल मुंडलिया को अध्यक्ष एवं भूरीलाल जैन को निर्विरोध महामंत्री निर्वाचित किया गया। साथ ही ट्रस्ट में 15 ट्रस्टियों का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ। चुनाव अधिकारी चौबीसा एवं आमेटा ने बताया कि ट्रस्ट के चुनाव सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए । चुनाव अधिकारी द्वारा अध्यक्ष एवं महामंत्री को अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शेष ट्रस्टियों का शपथ ग्रहण आगामी दिनों में समारोह पूर्वक आयोजित होगा। अध्यक्ष व महामंत्री ने अपने उद्बोधन में बताया कि हम सब मिलकर आगामी समय में महावीर भवन एवं मंदिर निर्माण को जल्दी पूर्ण करने के लिए पूर्ण प्रयास करेंगे।