जिला कलेक्टर व एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद भी नहीं रुका आम रास्ते में बन रहे एनिकट का काम

उदयपुर। उदयपुर जिले के ग्राम पंचायत पाणुंद में गांव के भगड़ पर आम रास्ते में बन रहे एनीकट निर्माण का कार्य नहीं रुक रहा है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से लेकर संबंधित जल विभाग के अधिकारियों तथा भीण्डर एसडीएम तक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप चुके है लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य अभी भी नहीं रोका गया है।
गुरुवार को इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उदयलाल डांगी से भी वार्ता की तो उन्होंने ग्रामीणों से आश्वासन दिया कि उन्होंने स्वयं एसडीएस भीण्डर से बात की है और कार्य रूकवाया है। ग्रामीण लक्ष्मीलाल डूंगावत ने बताया कि जिस जगह यह एनिकट बन रहा है वहां आम रास्ता है जो आगे गांवों में जाने के लिए रास्ता बना हुआ है।
वहाँ से पूरे गॉव के मवेशी व आम लोगों का आना-जाना रहता है उस रास्ते से आगे पुरे गॉव की खातेदारी जमीन व गाँव की चरनोट भूमि है जहां पूरे गांव के पशु चरते हैं जहां एनीकट निर्माण कार्य हो रहा है उसके दोनों तरफ़ खातेदारी जमीन है जो बारिश के समय बंद हो जाते हैं। यदि एनीकट का निर्माण कार्य होता है तो यह रास्ता पुरी तरह से बंद हो जाएगा तथा गांव वालों को अपनी ही खातेदारी ज़मीन पर आना-जाना पूर्णतया बंद हो जाएगा।
मौके पर पूरे गांव के ग्रामीण पहुँच कर काम को रुकवाया व सरपंच को अवगत कराया व आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया। गांव से परशराम गुंदावत, जगदीश लाल डूंगावत, मगनी राम धुलावत, बंसी लाल पतावत, गौतम लाल पतावत, सवराम गोकलावत, शंकर लाल हिरावत, लक्ष्मी लाल डुँगावत, नारायण लाल डुँगावत, जमनाशंकर डुँगावत, उदयपुर से सुभाष जैन आदि सैकड़ो ग्रामीणों ने जाकर काम रुकवाया। ग्रामीणों ने कहां कि अगर कार्य नहीं रोका गया तो आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।