जिला कलक्टर ने किया नगर वन उद्यान चिरवा घाटी का अवलोकन

Update: 2025-07-14 14:33 GMT

उदयपुर, । जिला कलक्टर नमित मेहता ने नगर वन उद्यान, चिरवा घाटी का भ्रमण एवं निरीक्षण किया। उप वन संरक्षक उदयपुर(उत्तर) अजय चित्तौड़ा ने जिला कलक्टर ने नगर वन उद्यान में संचालित इको ट्यूरिज्म गतिविधियों से अवगत कराया। जिला कलक्टर ने गतिविधयों का अवलोकन करते हुए उपलब्ध सुविधायों जैसे जिप लाइन, स्काई साइकिलिंग, जायंट स्विंग का आनंद लेते हुए पिकनिक क्षेत्र की सरहाना की। जिला कलक्टर ने इस स्थल का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का सुझाव दिया, ताकि अधिक से अधिक पर्यटक एवं स्थानीय नागरिक यहाँ आकर प्रकृति के साथ जुड़ सकें और एक साहसिक अनुभव प्राप्त कर सके। उद्यान का प्रबंधन वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति, अम्बेरी द्वारा किया जा रहा है जो जेएफएम का एक अच्छा मॉडल है। कलेक्टर ने इस स्थल का सोशल मीडिया, होर्डिग एवं अन्य जन संचार माध्यमों के जरिये प्रचार करने के निर्देश दिए।

Similar News