देशवासियों से की वोट की अपील, 20 दिसम्बर को होगा फाइनल मुकाबला

Update: 2025-12-16 14:51 GMT


उदयपुर, । शहर की मॉडल और अभिनेत्री विप्रा मेहता वियतनाम में मिस कॉस्मो इंटरनेशनल 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है, जिसका फाइनल मुकाबला 20 दिसंबर को आयोजित होगा विप्रा ने वीडियो सन्देश के माध्यम से देशवासियों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की है और कहा कि अभी वह 36 नंबर पर चल रही है, सर्वोत्तम 10 में शामिल होने के लिए देशवासियों से अधिक से अधिक वोट कि जरूरत है वोटिंग में लिए मोबाइल के प्ले स्टोर से वनज़ोन एप स्टॉल कर रजिस्ट्रेशन करना है और मिस कॉस्मो इंटरनेशनल में विप्रा मेहता सर्च कर फ्री वोट देना है, आपको बता दे कि इस पूरी प्रतिस्पर्धा में 80 से ज्यादा देश की मॉडल्स भाग ले रही है वहीं विप्रा के पिता दत्तात्रेय मेहता ने बताया कि पूर्व में भी विप्रा ने मिस दिवा कॉस्मो 2024 का खिताब जीत कर देश एवं शहर का नाम रोशन किया था ।

Similar News