उदयपुर, । समीपववर्ती गोरेला गांव में उदयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से निर्मित होने वाले नाले को लेकर मंगलवार को उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा के आतिथ्य में भूमि पूजन हुआ। विधायक मीणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विधिवत् पूजा अर्चना कर कार्य का शुभारंभ किया। युडीए अभियंता निर्मल सुथार ने बताया कि गोरेला गांव के मुख्य मार्ग पर 97.53 लाख रूपए की लागत से लगभग 900 मीटर लम्बाई का नाला बनाया जा रहा है। इससे क्षेत्रवासियों को लाभ होगा।