उदयपुर, । उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कुल 1109 आवासीय भूखण्डों के आवंटन हेतु ई- लॉटरी का आयोजन अब 25 दिसम्बर को किया जाएगा। यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर ने बताया कि 16 दिसम्बर से प्रारंभ हुए शहरी समस्या समाधान शिविरों के चलते लॉटरी स्थगित की गई है। अब यह ई- लॉटरी 25 दिसम्बर को पूर्णतः ऑनलाईन माध्यम से, पूर्ण पारदर्शिता के साथ, जिला कलेक्टर महोदय द्वारा नामित प्रतिनिधि, प्राधिकरण अधिकारियों एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की जायेगी।