जिलेभर में स्वच्छता अभियान के तहत सरकारी दफ्तरों में आयोजित हुआ व्यापक सफाई कार्यक्रम
उदयपुर, । राज्य सरकार के सफल दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत मंगलवार को जिलेभर में व्यापक रूप से स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी राजकीय, अर्द्ध-राजकीय, बोर्ड एवं निगम कार्यालयों में एक साथ स्वच्छता अभियान चलाकर सुशासन, जवाबदेही और जनसेवा का संदेश दिया गया।
अभियान के तहत प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक जिले के सभी सरकारी कार्यालय परिसरों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वयं श्रमदान करते हुए साफ-सफाई की। कार्यालय कक्षों, बरामदों, रिकॉर्ड रूम, परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की व्यवस्थित सफाई करते हुए स्वच्छ और स्वस्थ कार्यस्थल के महत्व को रेखांकित किया।
कलेक्ट्रेट परिसर समेत विभिन्न सरकारी दफ्तरों में कार्मिकों ने थामा झाड़ू
जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित सफाई अभियान में प्रशासनिक अधिकारियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस दौरान एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा, एसडीएम गिर्वा अवुला साई कृष्ण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर परिसर की साफ-सफाई की और स्वच्छता को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जल संसाधन विभाग, जल संरक्षण विभाग, रीको कार्यालय, सीएमएचओ ऑफिस, खनि अभियंता कार्यालय समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय कार्यालय एवं समस्त उपखंड स्तर पर भी व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन हुआ।