उदयपुर, । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा 15 जुलाई को उदयपुर आएंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि उप मुख्यमंत्री बैरवा 15 जुलाई मंगलवार को सुबह 7.55 बजे विमान से महाराणा प्रताप हवाई अड्डा डबोक पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग द्वारा राजसमंद के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री बैरवा राजसमंद में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर दोपहर 2 बजे सड़क मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।