उदयपुर । राजस्थान दिवस के अवसर पर मार्च महिने के अंतिम सात दिन लगातार विविध कार्यक्रम आयोजित कर राजकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी एवं लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने नगर निगम में प्रशासनिक अधिकारियों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी और सभी आयोजन सफलतापूर्वक सम्पादित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार 25 मार्च को महिला सम्मेलन, 26 को सुशासन दिवस, 27 को गरीब अंत्योदय, 28 को किसान सम्मेलन, 29 को युवा एवं रोजगार सम्मेलन, 30 को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 31 को निवेश दिवस के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रमों से जुड़े संबंधित विभागों को विस्तृत निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वितों को कार्यक्रम में आने हेतु प्रेरित किया जाए। उन्होने कहा कि योजना के अनुसार प्रतिदिन राज्यस्तरीय समारोह से सीधे प्रसारण के माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम को अधिक भव्य बनाया जाएगा। कुछ लाभार्थियों से मुख्यमंत्री ऑनलाइन संवाद भी कर सकते हैं, ऐसे में सभी आवश्यकता तैयारियां पूर्ण कर ली जावें। इस दौरान निगम आयुक्त राम प्रकाश, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, एडीएम दीपेंद्र सिंह व वार सिंह, एसडीएम गिर्वा सोनिका कुमारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।