
उदयपुर, । राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर आयोजित हो रहे साप्ताहिक महोत्सव के तहत दूसरे दिन बुधवार को किसान सम्मेलन हुआ। नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच सभागार में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता, समाजसेवी प्रमोद सागर, गजपालसिंह आदि के आतिथ्य में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन हुआ। इसमें बीकानेर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन का सीधा प्रसारण किया गया। साथ ही जिला स्तर पर भी धरती पुत्रों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि कृषि विभाग सेवा करने वाला विभाग है, हमारे किसान भाई अधिक से अधिक विभागीय योजनाओं का लाभ लें। समाजसेवी गजपाल सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से कृषक वर्ग का कल्याण और उत्थान हो रहा है। समाजसेवी प्रमोद सामर ने कहा कि देश में जब-जब खाद्यान्न की समस्या आई किसान वर्ग ने ही देश को सम्बल देने का काम किया है। एफपीओ के माध्यम से किसानों के सपने पूरे होंगे, कृषकों हेतु सरकार ने बजट में कई घोषणाएं की है।
डीबीटी के माध्यम से लाभ वितरण, सांकेतिक रूप से सौंपे चेक
सम्मेलन में कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत कई किसानों को लाभान्वित किया गया। इसमें लाभार्थी रोशन लाल, भेरूलाल, मोतीलाल, बोत लाल वेणीराम, राजू देवी, रामलाल, भूरीलाल, जगन्नाथ, दलीचंद, पुष्पेंद्र सिंह आदि किसानों को कृषि अनुदान योजना के अंतर्गत सहायता राशि प्रदान की गई। इन किसानों को फार्म पोंड, स्प्रिंकलर सेट, सौर ऊर्जा पंप, तारबंदी, कृषि यंत्र एवं मल्टीक्रॉप थ्रेसर हेतु 10 हजार रुपये से लेकर 2 लाख 10 हजार रुपये तक की अनुदान राशि का डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया।
इसके अतिरिक्त, उद्यान विभाग के अंतर्गत भी किसानों को आर्थिक सहायता दी गई। लाभार्थी मानाराम, सुंदरलाल, भेरूलाल, मांगीलाल आदि किसानों को पॉलीहाउस स्थापना, कम लागत प्याज भंडारण एवं पॉली हाउस में उच्च मूल्य सब्जी उत्पादन जैसी योजनाओं का लाभ दिया गया। इन योजनाओं के तहत किसानों को 14.61 लाख रुपये से लेकर 32.072 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की गई, जिससे वे उन्नत तकनीकों का उपयोग कर अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा सकें।
इसी प्रकार दी उदयपुर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा किसान सम्मेलन में गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना, सहकार किसान कल्याण योजना तथा माइक्रो एटीएम योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ वितरित किए गए। अतिरिक्त निदेषक कृषि विस्तार निरंजनसिंह राठौड़ ने किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों की जानकारी दी एवं उन्हें इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, सीसीबी के प्रबंध निदेषक अनिमेष पुरोहित, संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) सुधीर कुमार वर्मा, समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली सहित विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कृषक मौजूद रहे।